
मायावती सरकार से लोगो को बड़ी उम्मीदे थी , महिला होने के नाते व् कभी गरीब परिवारसे होने के नाते उत्तरप्रदेश की जनता मायावती से बड़ी उम्मीदे लगा चुकी थी जो तार -तार हो गया ,महिलाओ का सबसे ज्यादा शोषण मायावती सरकार में हुआ जिसमें बलात्कार ,दहेज़ प्रथा के अंतर्गत ज्यादा ही शोषण हुआ !माया सरकार का खोखला दावा कि हमारे सासन में अपराध नहीं होगा ,गरीब व् पिछड़े लोगो का खास ध्यान दिया जायेगा जैसा खोखला दावा खुल कर सामने आ गया,जहा मायावती सरकार में विधायक वलात्कार कर रहा है वहीँ विधायक का भाई अपहरण और वलात्कार दोनों कर रहा है ,अभी तक का इतिहास देखा जाय तो पता चलेगा कि अपने चार वर्ष में कोई ही ऐसा सासन रहा हो कि जिसमें इतनी सख्या में विधायक और मंत्री ऐसे घिनौने अपराध में लिप्त पाए गए हो !महिलाओं कि मसीहा कही जाने वाली मायावती कि फ़ौज ने ही महिलाओं पर ज्यादा ऐसा कुठारा घात किया कि आज एक बार फिर से महिलाएं घर से निकलने में दस बार सोच रही है !
चुनाव नजदीक है और ऐसे में अगर मायावती की फ़ौज के सिपाही अगर ऐसे ही अपराध में लिप्त पाए जाते रहे तो मायावती की फ़ौज टूट जाना एक दम तय है और जो बचे खुचे होंगे उन्हें जनता तोड़ देगी कौन चाहेगा की उसका रक्षक ही उसका भक्षक हो और उसके मां बहन के साथ वलात्कार करे उसकी जमीन जयदात हड़प ले उसके किसी परिवार के सदस्य का अपहरण कर लें !?