Tuesday, February 15, 2011

facebook aur orkut ka galat estemal

शोसल नेटवर्किंग फसबूक और ऑरकुट का जमाना ,नए लोगो को खूब भा रहा है ,जिसपर लोग अपने दैनिक सूचनाओ को आपस में बाटते है l जिससे लोग देश दुनिया का खबर रखते है ,अपने फोटो या किसी घटना का फोटो अपने मित्रो को सगा सम्बन्धी को बड़े आसानी से पहुचाया जा सकता है l आज के नए लोगो में इसका भुत सवार है जिसपर बचे से लेकर बड़े तक जुटे रहते है l यह बड़ा ही लाभकारी साबित होता जा रहा है लेकिन खतरनाक भी  क्योकि इसी के सहायता से ही आज के बच्चे अपने प्यर को ढूढने में लगे है l जो जल्द ही दोस्त और जल्द ही प्यार में तब्दील हो जाते है ,यहाँ तक तो सही है लेकिन जब प्यार के खातिर लोग अपने जान को दांव पैर लगाये तो या दूसरो के जान का खतरा बने तो बड़ा ही मुस्किल भरा छड होगा ,व् अपराध की शुरुवात का पहला कदम माना जायेगा l आज इसी का बड़ी तेजी से चलन है जो facebook व् ऑरकुट के मद्धम से हो रहा है l
हमें ए दिन अखबारों में पड़ने को मिलता है की फेसबुक के प्यार में युवती ने दी जान या ऑरकुट के प्यार में नवयुवक ने लगे फासी l हमारी सर्कार भी इस तरह की  घटना को najarandanj करती चली जा रही है l और प्रसासन हाथ पैर हाथ रखा बैठा है फिर क्या करे प्रशासन सही में ही गलत भी होता है l इसलिए हम कह सकते है की ऐसी घटना अभी और होनी बाकि है क्योकि अभी तो सुरुवात है l

                           

No comments:

Post a Comment