Tuesday, May 31, 2011

राजनीति अब देश के लिए खतरा

देश का संविधान बना था देश की रक्षा के लिए देश में रहने वालो की रक्षा के लिए ,जिसे हमारे देश के विद्वानों ने बड़ी मेहनत से सन १९५० में यह सोचकर बनाया था कि लोग इससे महफूज रहेंगे !आज के समय में राजनीति के चलते देश का कानून तार -तार हो रहा है !जहाँ कानून बनाने वाला कानून को तोड़ने में लगा हुआ है वाही कानून का पालन करने वाला कानून का दुरूपयोग कर रहा है !हमारे देश में राजनितिक दलों द्वारा कानून  को तोड़ना आम  बात हो गयी है !देश का केंदीय मंत्री घोटाला पर घोटाला कर रहा है जिसमें देश का  हजारो करोड़ आसानी से हजम कर लिया जा रहा है ,अगर बात खुल भी जा रही है तो उसकी जांच करवाई जाती है जिसमें उसको कुछ दिनों बाद बाइज्जत  बरी कर दिया जाता है !
देश में राज करने वाले राजनितिक दल देश को खोखला करने का  काम कर रहे है ,देश का पैसा विदेशों में जमा करके अपने आने वाले कल को बना रहे है  !देश का आम  नागरिक रोटी -रोटी के लिए मोहताज़ है रात सडको पर बिता रहा है यह उन्हें न तो समझ में आ रहा है और न ही दिख रहा है सिर्फ उन्हें अपना पेट भरना याद है !
               राजनितिक दलों द्वारा सत्ता में आ जाने पर गरीब से गरीब लोगो के खून पसीने कि कमाई से पार्टी का फंड और अपना फंड तैयार किया जाता है !मुख्यमंत्री जिलाधिकारी से पुलिस विभाग के बड़े-बड़े अधिकारी से सीधे रुपयों कि मांग करते है जो अधिकारी व् पुलिस वाले गरीब जनता से वसूलते है !राजनीति अब देश के लिए इस तरह खतरा बन चुकी है कि देश के दुश्मन को लेकर भी खुली राजनीति कि जा रही है !आतंकवादियों ,नक्सलवादियों को भी लेकर राजनितिक दलों द्वारा राजनीति कि जा रही है ! देश कि संसद पर हमला करने वाला अफजल गुरू जो एक आतंकवादी है ,पंजाब में विस्फोट करने वाला भुल्लर जिसमें ९ लोगो कि जाने गयी थी ऐसे लोगो को लेकर देश में राजनितिक पार्टियों द्वारा राजनीति कि जा रही है !

No comments:

Post a Comment