
भट्टा परसौल गाँव, जिसे आज के कुछ दिन पहले तो हम नहीं जानते थे लेकिन एक दिन एका -एक राहुल गांधी का दौरा हुआ ,तो उस गाँव को मै भी जान गया और पूरा देश भी जान गया !किसानो को लेकर यह गाँव काफी दिनों से अपनी जमीं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से लड़ रहा है !जमीं के वास्ते भट्टा परसौल गाँव कितने अपनो को खो चुका है ,कितनो का इज्जत आबरू खो चुका है !यह दर्द कांग्रेस के युवराज को बर्दास्त नहीं हुई और वह भट्टा परसौल गाँव पंहुच गए, जहा वे किसानो के साथ उत्तर प्रदेश सरकार से दो -दो हाथ करने के लिए तैयार हो गए ,जो माया सरकार को राष नहीं आया और माया सरकार ने कांग्रेस के युवराज को गिरफ्तार कराके उत्तर प्रदेश से खदेड़ती हुई दिल्ली तक पहुंचा दी !कांग्रेस और राहुल गांधी को यह बात थोड़ा भी नहीं पची दूसरे दिन राहुल और भट्टा परसौल गाँव के कुछ लोग प्रधानमंत्री से मिलने पहुँच गए जहा उन्होंने माया सरकार के खिलाफ पत्ता खोला वही राहुल ने माया सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाये ,उन्होंने कहा कि७०लोगो को मार कर फेक दिया गया और महिलाओं का बलात्कार भी किया गया !कांग्रेस के युवराज का यह बयान आग में घी का काम किया और और सरकार सक्तें में आ गयी !सरकार ने जांच के आदेश दिए जो आज तक अभी भी चल रही है ,लेकिन सोचने वाली बात है कि अगर ७० लोगो कि मौत हुई तो क्या वहा मीडिया सो रही थी जो आज तक समाज के सामने नहीं ला सकी !ऐसे बयान से यह साफ जाहिर हो रहा है कि यह राहुल कि ना समझी है जो इस तरह के बयान के लिए एक बार भी सोचने का मौका नहीं दी !राहुल भाभिश्य के नेता है उन्हें ऐसे बयान से बचना चाहिए जो उनको सासत में डाल दे, अब वे बच्चा नहीं रहे वे देश के एक बड़े नेता है !जरा बचके राहुल जी !
No comments:
Post a Comment