Monday, May 16, 2011

अब नोकिया भी बेचेगी हाथ घडी



एक समय था जब  बिल अपटूडेट लोगो के हाथों में घडी को जरूर देखा जाता था  ,हर कोई व्यक्ति अपने आप को स्मार्ट साबित करने के लिए घडी पहनता था !घडी की अनेक कंपनिया अपने -अपने ब्रांड को लेकर बाज़ार में  अनेको दावा किया करती थी की मेरी घडी वाटर  प्रूफ है ,मेरी रात   के लिए उपयोगी तो कोई कहता था मेरा कलर आजीवन बना रहेगा अन्य -अन्य !बाज़ार में आये अनेको ब्रांड साम तक अपनी-अपनी जेब गरम कर लेते थे उन ब्रांडो में टाइटन ,सोनाटा ,टाइमेक्स ,सिटिजन आदि थी !
समय के साथ -साथ घडी का व्यवसाय धीरे -धीरे कम होता चला गया जहा अनेको कम्पनियाँ  आपस में प्रतिस्पर्धा कर रही थी वहीएक ऐसा इलेक्ट्रोनिक डिवाइस आया जो पूरे घडी व्यवसाय को ही चुनौती देने लगा और  लोगो के हाथों  से घड़िया छीन लिया ,आज वह डिवाइस हर किसी की पहली पसंद बनकर सबकी जेब में है ,लगभग सभी उससे परिचित है वह आज लोगो की नीद ,चैन ,व् जिंदगी जीने का सहारा बन गयी है !वह डिवाइस कुछ और नहीं मोबाइल है !मोबाइल के आ जाने से घडी लोगो के रिस्ट से उतर गयी ,चाहे हम समय का परिवर्तन कहे चाहे आवस्यकता की कमी, लेकिन घडी लोगो से दूर होती चली गयी !
समय एक बार फिरसे  बदलने  वाला है ,किसी का दिन फिर से आने वाला है जिसको लोग अनावश्यक समझते थे वह एक बार फिर से लोगो के अंग से जुड़ने वाला है ,बसरते अब ब्रांड बदलने वाला है पहले टाइटन  सोनाटा सिटिजन था तो अब नोकिया सैमसंग एलजी सोनी व चाइना ब्रांड होगा !जिस तरह से मोबाइल ने घडी को दूर भगा दिया था उससे किसी को उम्मीद नहीं थी की एक दिन फिर से हमें घडी की जरूरत समझ में आयंगी लेकिन वह समय अब आ गया है जब हर किसी के हाथ में घडी होंगी जिसमे समय देखने के साथ साथ दूर दराज उपस्थित लोगो से बात करने की सुबिधा होंगी साथ में आडिओ  विडिओ सिस्टम भी होगा !जब किसी को जरूरत पड़ेगी बात करने की तो उसे हाथ ऊपर उठा कर कान तक लगाया और बात हो गयी !

भारत जैसे देश में चाइना का बोलबाला है चाइना का अर्थ है चाइना मोबाइल से जो बाज़ार में अपना घडी  वाला मोबाइल उतार चुका है जिसे लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है !बड़ी -बड़ी कंपनिया बाज़ार में आने का पूरी तरह से मूड बना चुकी है !

No comments:

Post a Comment