Monday, May 16, 2011

आने वाला कल कैसा होगा

विकाश एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है यह तो सभी को पता है लेकिन समय कैसे -कैसे परिवर्तित होगी यह किसी-किसी को पता होता है !आने वाला समय कैसा होगा यह सोच कर बड़ा अजीब सा लगता है ,अगर हम अपने कुछ दिन पहले के  भूत काल में जाये,जब हमें लोग बताते थे की एक दिन ऐसा आएगा की हम सब एक छोटे से यन्त्र के माध्यम से देश के किसी भी कोने में  रहकर आपस में बात चीत कर सकते है  तो हमें विश्वास नहीं होता था और ऐसा लगता था की यह सब कोरी बाते है लेकिन आज यह आसान सी बात है !
इसी तरह अगर हम अपने कल को सोचे तो  बड़ा अजीब सा लगेगा जैसे -चश्में में फिल्म  देखा जायेगा ,एक आदमी ऐसा होगा जो आपका सारा काम काज कर देगा ,मीडिया फिल्ड से संवाददाता  की छुट्टी हो जाएगी क्योकि  हर व्यक्ति के हाथ में  एक ऐसा मोबाइल होगा जिससे वह नेट का माध्यम लेकर  समाचारों को संप्रेषित कर लेगाऔर मीडिया संस्थान उस समाचार को लोगो तक बड़े आसानी से पंहुचा देंगे  !मनुष्य अपने बाल से मोबाइल चार्ज करेगा ,लोग खाने की जगह एक कैप्सूल खांकर रहेंगे ,कम्प्यूटर के की बोर्ड पर हाथ तक नहीं लगाना होगा जो आदमी सोचेगा वह आटोमेटिक हो जायेगा ,कृषि योग्य जमीनों पर एयरपोर्ट खेलकूद मैदान बचे खुचे जमीं पर लोगो का आलीशान मकान होगा !लडकियां  शादी के लिए लडको से करोडो रूपया मांगेगी ,जो सबसे आमिर लोग होंगे वाही लोग साल दो साल में एक बार नहाने को पाएंगे बाकि सब लोग बिना नहाये ही रहेंगे !दस सदस्यों के  परिवार की बात लोग इतिहास में पड़ेंगे ,हमारा यह लेख  भी लोग पड़ेंगे और हमें बहुत बड़ा बिद्वान या भाभिश्यवक्ता कहेंगे !

No comments:

Post a Comment